सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी 5 किलो आईडी किया विफल
आज दिनांक 04/01/2026 को सुबह 09/00 बजे सीआरपीएफ कैंप सातधार से द्वितीय कमान अधिकारी श्री विक्रांत वर्मा सीआरपीएफ 195 बटा .के नेतृत्व में यंग प्लाटून का बल एवं थाना मालेवाही से जिला बल का संयुक्त टीम 43 का बल रोड डी माइनिंग ड्यूटी पर सातधार, मालेवाही की ओर रवाना हुईं थीं जो डी माइनिंग कार्यवाही करते हुए थाना मालेवाही क्षेत्रांतर्गत सातधार वा मालेवाही के मध्य रोड किनारे जंगल पर पहुंचे थे कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 01 नग पुराना प्रेशर कंटेनर आई ई डी बम लगभग 05 किलोग्राम सीआरपीएफ के बीडीएस टीम के द्वारा डिटेक्ट किया गया।जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर नष्ट किया गया। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।