फरीदपुर सिंभावली में दबंगों की दखल अंदाजी से विवाद गहराया, ग्रामीणों ने किया पीड़ित का समर्थन
हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सिंभावली में उस वक्त तनाव पैदा हो गया, जब गांव के जयप्रकाश पुत्र घसीटा अपनी एक बीघा जमीन पर पशुओं के लिए टीन शेड बना रहे थे। जयप्रकाश ने आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल और गेट लगवाया, लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और लेखपाल से शिकायत कर दी।
लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जयप्रकाश को गेट न लगाने की सलाह दे दी, जिससे विवाद और बढ़ गया। लेकिन जब गांव के बुजुर्ग और सम्मानित लोग मौके पर इकट्ठा हुए, तो उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी और साफ कहा – "जमीन जयप्रकाश की अपनी है, उसे निर्माण करने और घेराबंदी करने का पूरा अधिकार है।"