logo

तारामंडल बिलासपुर में साहित्य संध्या का भव्य आयोजन


तारामंडल बिलासपुर में साहित्य संध्या का भव्य आयोजन
बिलासपुर।!संवाददाता नवल वर्मा!दिनांक 04 जनवरी 2026 को शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री मिर्ज़ा अज़ीज़ बेग के संयोजकत्व में व्यापार विहार स्थित तारामंडल सभागार में एक गरिमामयी साहित्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्री अशोक बाजपेई, श्री अजय सिन्हा एवं श्री व्ही. मेहर प्रसाद द्वारा किया गया।
इस साहित्यिक आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा बिलासा साहित्य मंच से जुड़े लगभग 32 साहित्यकारों एवं रचनाकारों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अशोक बाजपेई द्वारा मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। प्रारंभिक उद्बोधन एवं आशीर्वचन वरिष्ठ साहित्यकार एवं ‘अनुभवम्’ मासिक पत्रिका के संपादक श्री राघवेन्द्र धर दीवान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मिर्ज़ा अज़ीज़ बेग ने किया।
काव्यपाठ की शुरुआत श्री राजेश सोनार द्वारा शीत ऋतु पर आधारित काव्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन से जुड़े साहित्यकार श्री पी. व्ही. एस. राजेश, श्री अशोक बाजपेई, श्री व्ही. मेहर प्रसाद, श्री असित बरन दास, श्री अख्तर हुसैन, श्री अजय सिन्हा, श्री अनमोल सिन्हा एवं श्री मिर्ज़ा अज़ीज़ बेग ने अपनी सशक्त रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इसके साथ ही बिलासा कला मंच से श्री रमेश सोनी, श्री विजय गुप्ता सहित अनेक स्थापित एवं नवोदित रचनाकारों ने भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को स्मरणीय एवं गरिमामय स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम में श्री योगेश कुमार तिवारी, श्री मिहिर नाग, श्री जमील अहमद, श्री पी. के. गुप्ता एवं श्री सुधेश अग्रवाल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री अजय सिन्हा द्वारा किया गया। अंत में हाई-टी के पश्चात साहित्य संध्या का सफल समापन हुआ।

22
5549 views