logo

वर्मा माइन्स में प्रदूषण से हाहाकार टाटा स्टील के खिलाफ बस्ती संघर्ष समिति का आक्रोश, आर-पार की लड़ाई का ऐलान

जमशेदपुर :जमशेदपुर के वर्मा माइन्स क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उड़ती धूल और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण इलाके में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों में सांस संबंधी बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, दुर्गा पूजा मैदान में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लगातार मिट्टी का डस्ट उड़ रहा है। इसके अलावा बड़ी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर बस्ती संघर्ष समिति ने कई बार टाटा कंपनी एवं संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दुर्गा पूजा मैदान से जुड़े इस मुद्दे पर कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
सोमवार को बस्ती संघर्ष समिति के सदस्यों ने वर्मा माइन्स स्थित दुर्गा पूजा मैदान पहुंचकर टाटा स्टील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी। समिति ने मांग की कि क्षेत्र को प्रदूषण से मुक्त किया जाए, सड़क का चौड़ीकरण किया जाए, पार्किंग की सीमित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए तथा दुर्गा पूजा मैदान में पेवर ब्लॉक बिछाए जाएं, ताकि धूल उड़ने की समस्या पर रोक लग सके।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। समिति ने इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।

1
907 views