logo

60 साल BSF मे सेवा के उपरांत हुए रिटायर छोटेलाल कन्नौजिया का फेफना बलिया में हुआ भाव्य स्वागत. "उमेश कन्नौजिया"

बड़े भाई संतोष कन्नौजिया जी (आर्मी मैन)पकड़ी बलिया के निवासी, उनके चाचा श्री छोटेलाल कन्नौजिया जी जो 60 साल BSF में सेवा देने के उपरांत रिटायर हुए, ऐसे शुभ मुहूर्त पर धोबी समाज के जवाब सिपाही दोस्त मित्र भाई इतनी ठंडी में अपना कीमती समय निकालकर उनके स्वागत के लिए फेफना में।
उन्होंने उनका फूल मालाओं से स्वागत, अभिनंदन और वंदन किया। देश की सेवा के करने के बाद अब समाज की सेवा हेतु चाचा श्री से उम्मीद लगाई है। इसकी सूचना बड़े भाई आर्मी मैन संतोष कन्नौजिया जी को मिली, उन्होंने चाचा जी के स्वागत में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले लोगों का तहे दिल से शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि मेरे गैर हाजिरी में भाई लोगों ने महसूस नहीं होने दिया कि मैं वहां नहीं हूं। इस कार्य के लिए "बेल्थरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी" एड. कुन्दन कन्नौजिया, इंजीनियर सुधीर जी, सत्येंद्र कन्नौजिया, रिटायर आर्मी मैन हीरालाल रजक, अभिराम कन्नौजिया व उनके साथ उनके मित्र गण साथियों का काफी तारीफ की।
रिटायरमेंट बीएसएफ के जवान चाचा श्री छोटेलाल कन्नौजिया जी से समाज के सर्वोपरि विकास हेतु गुहार लगाई। आर्मी मैन संतोष कन्नौजिया जी की बात कि जाये तो ये भारत देश के सिपाही हैं जो कि देश की सेवा भाव के साथ-साथ अपने समाज में मांस मदिरा की सेवन को दूर कराना व अपने समाज को शिक्षित समाज बनाना उनकी प्रथम वरीयता है।

5
81 views