logo

पूर्व प्रधानों पर घोटालों के आरोप, पत्रकार पियूष कुमार बोले—ईमानदारी से होगा गांव का विकास

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पत्रकार पियूष कुमार ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब तक गांव में विकास के नाम पर कई बार अनियमितताएँ और घोटाले हुए, जिससे गांव को नुकसान पहुँचा।

पियूष कुमार ने स्पष्ट कहा कि यदि जनता उन्हें प्रधान चुनती है, तो वे ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे गांव की छवि या हित को हानि पहुँचे। उनका कहना है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने आगे बताया कि उनकी योजना पूरे गांव में RCC सड़कें, बिजली, पेयजल, राशन व्यवस्था, स्कूल, खेल मैदान और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। साथ ही गांव में पुलिस चौकी और सरकारी कामकाज के लिए अधिकारियों की सुविधा गांव में ही उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

पियूष कुमार ने कहा,
“गांव का पैसा गांव पर ही लगेगा। अगर विकास चाहिए तो मुझे जिताइए, जीतने पर गांव में वास्तविक बदलाव होगा।”

5
393 views