logo

नववर्ष के शुभ अवसर पर अंबेडकर नगर शिवपुरी में भगवान वाल्मीकि जी का पाठ एवं महाआरती का आयोजन



मुरादाबाद नववर्ष के पावन अवसर पर अंबेडकर नगर, शिवपुरी स्थित निवास स्थान पर भगवान वाल्मीकि जी के पाठ एवं भव्य महाआरती का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुरादाबाद महानगर प्रकट उत्सव कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बड़े भाई जितेंद्र पांडव जी तथा ठाकुरद्वारा से पधारे यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भाई राज सिकंदर उर्फ राजेश जी द्वारा विधिवत रूप से ज्योति प्रचंड की गई। समस्त कार्यक्रम अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के बैनर तले संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान धर्म यज्ञ जय किशोर जी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के जीवन, आदर्शों एवं संदेशों पर प्रकाश डालते हुए भावपूर्ण गुणगान एवं प्रवचन किया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने अत्यंत भावविभोर होकर सुना।
आयोजन के अंतर्गत अतिथियों का पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। नववर्ष के अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विजय वीर जी, जिला अध्यक्ष मुकेश भारती जी, जिला महामंत्री जितेंद्र प्रेमी जी, बृजेश द्रविड़ (कोषाध्यक्ष), ठाकुरद्वारा जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार, महानगर महामंत्री मोनू भारती, अजय भाई, सचिन वाल्मीकि, बंटी वाल्मीकि सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजक सत्यपाल वाल्मीकि (प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, मुरादाबाद) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

4
225 views