logo

उत्तर प्रदेश में रातों-रात गायब हो गई मदीना मस्जिद, बाबा का बुलडोज़र सुबह पहुंचने वाला था.

उत्तर प्रदेश के संभल में रातों-रात मदीना मस्जिद गायब हो गयी। यह मस्जिद सरकारी ज़मीन पर बनी थी। सुबह बाबा उर्फ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र उसे ज़मींदोज़ करने जाने वाला था। परन्तु मस्जिद कमेटी के लोगों ने रात को ही उसे तोड़ डाला और जेसीबी से मलबा भी साफ कर दिया।बता दें कि संभल के सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में करीब 439 वर्ग मीटर जमीन है। चकबंदी प्रक्रिया के तहत साल 2000 में गांव के गरीब परिवारों को आवास आवंटन के लिए इस जमीन को सुरक्षित किया गया था लेकिन साल 2005 के लगभग इस जमीन पर कब्जा करके अवैध मस्जिद का निर्माण कर दिया गया।

मामले में 28 दिसंबर को नायब तहसीलदार बबलू कुमार के नेतृत्व में एक राजस्व टीम गठित की गई थी, जिसमें अरविंद कुमार सिंह और दीपक कुमार जुरैल समेत लेखपाल शामिल थे। लेखपाल की रिपोर्ट 14 जून 2025 के आधार पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत मुतवल्ली हाजी शमीम को सुनकर कार्यवाही की गई। 2 सितंबर 2025 को बेदखली का आदेश पारित किया गया और 8 लाख 78 हज़ार का जुर्माना भी किया गया।

ऊवैस आलम के द्वारा इस कब्जे को स्वीकार करते हुए अन्य भूमि से विनिमय करने का प्रार्थना पत्र दिया गया क्योंकि धार्मिक कब्जे के आधार पर विनिमय किया जाना विधिक नहीं, इसलिए विनिमय का प्रार्थना पत्र 18 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया और खुद ही इस मस्जिद को तोड़ने के लिए कहा गया लेकिन जब मस्जिद नहीं टूटी तो रविवार की सुबह 10 बजे 31 अधिकारियों के दलबल के साथ बुलडोजर के जरिए इस अवैध मस्जिद को प्रशासन ने जमींदोज करने की तैयारी कर ली।
लेकिन प्रशासन मौके पर पहुंचता, इससे पहले ही शनिवार रात को लोगों ने बुलडोजर के जरिए दो मंजिला मदीना मस्जिद को खुद ही गिरा दिया और मलबा भी यहां से साफ कर दिया।

3
100 views