logo

दलहन-तिलहन रकबा बढ़ाने व पॉम ऑयल को बढ़ावा देने पर दिया जोर प्रभारी मंत्री ने ली सभा कक्ष में बैठक

कोरिया, 04 जनवरी 2025/रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुण्ठपुर में प्रदेश के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन एवं पशुधन मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भरतपुर–सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक के दौरान मंत्री श्री नेताम ने जिले में संचालित विभिन्न नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कोरिया मोदक लड्डू, सोनहनी शहद उत्पादन सहित जिले में चल रहे नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ ने मंत्री श्री नेताम को बताया कि वयोवंदना योजना के अंतर्गत 7,632 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो 106 प्रतिशत से अधिक है। वहीं अन्य योजनाओं के तहत कुल 2 लाख 67 हजार 747 कार्ड बनाए गए हैं, जो 96 प्रतिशत प्रगति दर्शाते हैं। प्रदेश के पहले वयोवृद्ध केयर क्लीनिक की जानकारी भी दी गई।

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 154 ग्रामों में 2,685 जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने इस बारे में जानकारी दी।

मंत्री श्री नेताम ने दलहन-तिलहन के रकबे को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि किसान केवल धान पर निर्भर न रहें, बल्कि उद्यानिकी, फल-फूल, मसाले एवं वैकल्पिक फसलों की खेती को अपनाएं और जल संरक्षण को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने जिले में पॉम ऑयल उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।

युवाओं में बढ़ते सूखा नशा, ड्रग्स एवं इंजेक्शन के उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने इस दिशा में लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क, पुल एवं पुलिया निर्माण से पूर्व संबंधित विधायक, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं ताकि क्षेत्र के विकास बेहतर हो सके।

मंत्री श्री नेताम एवं विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने वन विभाग को चंदन पौधरोपण बड़े पैमाने पर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

श्री नेताम ने सभी लोगों को नव वर्ष व छेरछेरा के बधाई देते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि समय पर स्वीकृत कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जनता के लिए और उनके सरोकार के लिए कार्य करने संकल्पबद्ध हैं, उन्होंने जिले में संचालित बुजुर्ग स्वास्थ्य केन्द्र का तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसे पूरा करने का प्रतिबद्ध हैं।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला वन मंडलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, बैकुण्ठपुर एसडीएम श्री उमेश कुमार पटेल, सोनहत एसडीएम श्री अंशुल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

16
496 views