
शहीद कमांडो कोबरा वरिंदर सिंह की याद में लहरागागा में एक चैरिटेबल मेडिकल कैंप और दवाओं का फ्री लंगर लगाया गया।
4 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला) शहीद कमांडो कोबरा वरिंदर सिंह की याद में बेसहारा जीव जंतु वेलफेयर सोसायटी और काली माता मंदिर कमेटी लहरा गागा की तरफ से एक चैरिटेबल मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें कमांडो के माता-पिता सागर सिंह खास तौर पर पहुंचे। इस कैंप में प्रेस क्लब लहरा के पैट्रन गुरमेल सिंह संगतपुरा, चेयरमैन दीपू गर्ग, प्रेसिडेंट अनिल जैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिंदा खान, वाइस प्रेसिडेंट राज सिंगला, कैशियर बरिंदर सिंगला, जनरल सेक्रेटरी सुरेश जवाहरवाला समेत प्रेस क्लब के पदाधिकारी चीफ गेस्ट थे।
इस कैंप के बारे में कमेटी के प्रेसिडेंट राज शर्मा और राकेश बंसल ने पत्रकारों को बताया कि जालंधर से हड्डियों और जोड़ों के स्पेशलिस्ट डॉ. निकुंज गुप्ता (MD ऑर्थो) और हार्ट और डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉ. मोहित जिंदल (MD मेडिसिन) ने 85 मरीजों का चेकअप किया। प्रेसिडेंट बंसल ने बताया कि जहां भी कोई बेसहारा जानवर बीमार मिलता है, बेसहारा जीव जंतू के मेंबर उसका इलाज करते हैं। इस कैंप के बारे में उन्होंने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को संस्था की तरफ से फ्री में दवाइयां दी जाती हैं और ब्लड टेस्ट भी बहुत कम रेट पर किए जाते हैं। इस समय प्रेस क्लब लहरा के प्रेसिडेंट अनिल जैन ने कहा कि इंसानियत और बेसहारा जानवरों के लिए काम करना किस्मत वालों को नसीब होता है। इस समय कमेटी ने मेहमानों को मां का हार पहनाकर सम्मानित किया। कैंप में पहुंचे मरीजों ने कमेटी की तरफ से किए गए प्रयासों की तारीफ की।