लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर हादसा, कोहरे के कारण जुगाड़ में घुसी निजी बस, कई यात्री घायल
दौसा के लालसोट में निजी बस जुगाड़ में भिड़ंतघने कोहरे के चलते रोड पर खड़े जुगाड़ में घुसी निजी बस, हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, लालसोट-कोटा मेगा हाईवे कल्याणपुरा गांव के पास हुई घटना, सवाईमाधोपुर से लालसोट आ रही थी निजी बस, सभी घायलों को उपचार के लिए लालसोट जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया