
जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई फरार गौ तस्कर दबोचा भागने की फिराक नाकाम
जालौन। गोवंश तस्करी और पशु क्रूरता के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार जालौन कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी चुंगी नंबर चार पर बाहर भागने की फिराक में खड़ा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह मामला 8 सितंबर 2025 की सुबह का है, जब लौना रोड पर एक डीसीएम वाहन में 14 गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ओर ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल टैंक के पास डीसीएम को रोककर तलाशी ली, जिसमें गोवंश बरामद हुए।
मौके से पुलिस ने इब्राहीम और सलमान (निवासी मोहल्ला पुरावली दरवाजा, तकिया लखना, थाना बकेवर, इटावा) को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बाद में छानी खास निवासी छविराम को 16 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मामले का चौथा आरोपी तेज सिंह, निवासी बकेवर, लखना जिला इटावा, लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। रविवार सुबह एसआई शिवम सेंगर को सूचना मिली कि वांछित चुंगी नंबर चार पर खड़ा है और बाहर भागने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी से गौ तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और गौ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा