logo

तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक सवार को मारी ठोकर भाई-बहन गंभीर रूप से घायल


बृजमनर्गंज, महाराजगंज

जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे की रेलवे फाटक के पास रविवार देश शाम लगभग 5:00 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया इस घटना में दूसरे बाइक चल रहे युवक एवं गाड़ी पर बैठी उसकी बहन गिर जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर काफी भीड़ हो गई राहगीरो की मदद से एंबुलेंस को बुलाकर सीएचसी बृजमनगंज इलाज हेतु भेजा गया घटना में घायल युवक का नाम अशोक अग्रहरि बरहमपुर कुटी टोला शिवमंगलपुर बताया गया राहगीरों ने बताया कि पुलिस को सूचना दिया गया है परंतु एंबुलेंस आने तक कोई नहीं आया था ऐसा पहली बार नहीं इसके पूर्व में भी रेलवे फाटक के पास भीषण एक्सीडेंट हो जाने से एक युवक की मौत हो गई थी जिसका कारण रेलवे फाटक से 200 मीटर तक तक लाइट की सुविधा न होने से अंधेरा होने के कारण घटनाएं जन्म लेती हैं

41
1513 views