logo

नानपारा मंडी समिति ने नियम उल्लंघन पर व्यापारियों को थमाया नोटिस

नानपारा (बहराइच)कृषि उत्पादन मंडी समिति नानपारा ने मंडी नियमों के उल्लंघन के मामले में सभी सब्ज़ी व्यापारी को नोटिस जारी किया है। मंडी समिति द्वारा जारी पत्र के अनुसार मे० किसान वेजिटेबल कार्नर के प्रोपराइटर अब्दुल कादिर को मंडी स्थल नानपारा में दुकान संख्या-07 पूर्व से आवंटित है।
नोटिस में उल्लेख है कि संबंधित व्यापारी द्वारा आवंटित दुकान संख्या-07 में व्यापार न कर, मंडी क्षेत्र से बाहर निजी स्थान पर व्यापार किया जा रहा है, जो कि लाइसेंस की शर्तों एवं मंडी अधिनियम की धारा 7(2)(ख) का स्पष्ट उल्लंघन है।
मंडी समिति ने व्यापारी को निर्देशित किया है कि चार दिनों के भीतर मंडी क्षेत्र के बाहर किया जा रहा व्यापार बंद कर, आवंटित दुकान पर ही व्यापार सुनिश्चित करें। ऐसा न करने की स्थिति में दुकान निरस्तीकरण सहित आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मंडी सचिव ने कहा कि मंडी नियम सभी व्यापारियों पर समान रूप से लागू हैं और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

3
4527 views