संकष्टा चतुर्थी का कल नहीं उद्यापन
माघ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी भारतीय संस्कृति में संकट मोचक चतुर्थी के रुप पूजा जाता है ।। कल मंगलवार को सुबह 8: 02 तक तृतीया रहेगी ।। उसके पश्चात चतुर्थी लगेगी ।।महिलाएं अखंड सुहाग, संतान प्राप्ति एवं सुख की कामना से यह पूजन करती है ।।मलमास होने एवं शुक्र तारा अस्त होने से इसका उद्यापन निषेध रहेगा । यानी उद्यापन। नहीं होगा ।। शुद्ध एवं पवित्र भाव से जल में दूध शक्कर मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देवे ।श्री हरि सबका कल्याण करेंगे ।।धर्मेंद्र कुमार शर्मा को7014078636