
अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, लाखों का सामान जब्त: दो स्पिरिट ड्रम सहित सामग्री मिली, दो वांटेड आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़ 4 जनवरी lजिले के डग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए एक गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। 31 जुलाई 2025 को की गई इस कार्रवाई में लुहारिया गांव के एक खेत में बने कुएं से अवैध शराब निर्माण से जुड़ा भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, एसआई लालसिंह और उनकी टीम नियमित गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लुहारिया गांव में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और फतेहसिंह के खेत में स्थित कुएं पर दबिश दी।
कुएं से मिला अवैध शराब बनाने का पूरा ढांचा
पुलिस कार्रवाई में 30 कैम्पर, आधा भरा यूरिया का प्लास्टिक कट्टा, कार्टून बनाने के गत्ते, ग्लोबल स्पिरिट लिमिटेड बहरोड़ का एक नमूना सील और एक जनरेटर भी जब्त किया गया। बरामद सामग्री से साफ है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी।
दो वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पहले से दो जेल में
प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। डग थाना प्रभारी भंवर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लुहारिया निवासी रणजीत सिंह पिता शंकर सिंह और दीवान सिंह पिता भगवान सिंह को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आवश्यक अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुल्जिम बालू सिंह और फतेहसिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले से जुड़े अन्य वांटेड आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
News aima jhalawar