केंद्रीय मंत्री शेखावत झालावाड़ पहुंचे: खराब मौसम के कारण कोटा की जगह कोलाना हवाई पट्टी पर उतरे
Jhalawar lकेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को झालावाड़ पहुंचे। खराब मौसम के कारण उनका चार्टर प्लेन कोटा की बजाय झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर उतरा। मंत्री शेखावत यहां से सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हुजानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री का चार्टर प्लेन दोपहर 3:40 बजे कोलाना हवाई पट्टी पर उतरा। यहां वे लगभग 10 मिनट तक रुके।ए, जहां उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना है।
इस दौरान रामगंजमंडी के चेयरमैन अखिलेश मेड़तवाल और कोटा देहात के जिला महामंत्री नरेंद्र राजा ने उनका स्वागत किया। मंत्री को सलामी भी दी गई।कोटा में खराब मौसम के चलते प्लेन को झालावाड़ डायवर्ट किया गया था। स्वागत के बाद मंत्री शेखावत 3:50 बजे कार से कोटा के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर एसपी अमित कुमार, अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा, एडीएम अनुराग भार्गव और तहसीलदार नरेंद्र मीना सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने मंत्री का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
Aima news jhalawar