*ब्रेकिंग न्यूज़,*
*बरवाडी़ह:छिपादोहर जंगली हाथी ने पंचायत-केड़ ग्राम- मतनाग निवासी वीरेंद्र कोरवा को जंगली हाथी ने मार डाला घटना समय शाम 4:00 के बता
*ब्रेकिंग न्यूज़,*
*बरवाडी़ह:छिपादोहर जंगली हाथी ने पंचायत-केड़ ग्राम- मतनाग निवासी वीरेंद्र कोरवा को जंगली हाथी ने मार डाला घटना समय शाम 4:00 के बताई जा रही है,घटनास्थल पर शव अभी तक बरकरार है,रात्रि हो जाने के कारण घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीण हाथी की दर से अपने-अपने घर चले गये,वन विभाग अधिकारियों को समय पर सूचना दे दी गई थी,लेकिन अभी तक शव को उठाने में नाकामयाब रहे,ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि वीरेंद्र कोरवा रविवार केड़ चौक बाजार से बाजार कर के जंगल के कुश्ती रास्ते अपना घर मतनाग जा रहे थे इसी बीच अचानक जंगली हाथी के झुंड ने अपने कब्ज में ले लिया और मार डाला,खबर लिखे जाने तक वन विभाग का टीम अभी तक शव नहीं उठा पाई है,*