logo

हाडौती ट्रैवल मार्ट के दौरान आरोप–प्रत्यारोप, पत्रकारों पर लगाए गए आरोपों को बताया गया निराधार

कोटा। नयापुरा स्थित एक मीडिया हाउस से जुड़े व्यक्ति और स्वयं को आइमा मीडिया का जिला अध्यक्ष बताने वाले रवि सामरिया को लेकर हाडौती ट्रैवल मार्ट के आयोजन के दौरान विवाद सामने आया है। आयोजन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर और मयूर सोनी पर लगाए गए आरोपों को आयोजकों व मौके पर मौजूद लोगों ने निराधार और तथ्यहीन बताया है।

आयोजन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से एक झूठी कहानी गढ़कर फर्जी समाचार प्रसारित किए जाने की बात सामने आई, जिसका आयोजन से कोई संबंध नहीं था। आयोजकों और उपस्थित जनों के अनुसार, कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा तथा लगाए गए आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं पाया गया।

वहीं, एजेंसी संचालक रवि समरिया को लेकर भी कुछ लोगों द्वारा पूर्व में धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने की बात कही जा रही है। आरोप लगाने वालों का दावा है कि उनके पास इससे जुड़े कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो जैसे साक्ष्य मौजूद हैं तथा कुछ मामलों में कानूनी प्रकरण भी लंबित बताए जाते हैं। हालांकि, इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि संबंधित जांच एजेंसियों या न्यायालय से होना शेष है।

आयोजन से जुड़े पक्षों ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की साख को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फैलाए गए आरोपों को स्वीकार नहीं किया जा सकता और यदि आवश्यकता पड़ी तो वे कानूनी विकल्प अपनाएंगे। दूसरी ओर, विवाद से जुड़े व्यक्तियों की ओर से इस मामले में अभी तक औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

फिलहाल, मामला आरोप–प्रत्यारोप तक सीमित है। जिम्मेदार पक्षों ने मांग की है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की निष्पक्ष जांच हो और सत्य सामने आए।

140
5116 views