logo

हरियाणा के जोगिंदर सिंह कुंडू हुए शहीद


हरियाणा के हिसार जिले के गाँव मय्यड़ निवासी 33 वर्षीय वीर सपूत जोगिंदर सिंह कुंडू देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। मात्र 33 वर्ष की आयु में उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

शहीद जोगिंदर सिंह कुंडू के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। उनका एक भाई भी था, जिसका भी निधन हो गया था। अब शहीद के परिवार में केवल उनकी पत्नी, एक नन्हा बच्चा तथा एक विवाहित बहन ही शेष हैं।

यह अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। ईश्वर इस शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

शहीद जोगिंदर सिंह कुंडू को शत-शत नमन।
जय हिंद।

जब तक सूरज-चाँद रहेगा,
जोगिंदर सिंह कुंडू तेरा नाम रहेगा।

0
10 views