logo

भारतीय महिला अधिकार संरक्षण संस्थान द्वारा दिव्यांगों को कंबल वितरण वकील सुरेश कुमार शर्मा का कालपी में भव्य स्वागत

जालौन कालपी| बुंदेलखंड की पावन धरती एवं व्यास भगवान की धर्मस्थलीय नगरी कालपी में शनिवार को भारतीय महिला अधिकार संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में भव्य स्वागत एवं जनसेवा का प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार शर्मा का नगर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र मिश्रा एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अर्चना गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत दुर्गा मंदिर चौराहे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रदीप गांधी के आवास पर दिव्यांगजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्थान द्वारा यह मानवीय पहल की गई, ताकि जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सर्दी से राहत मिल सके। शनिवार शाम 4 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण के दौरान राष्ट्रीय संरक्षक सुरेश कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि समाज के कमजोर, गरीब और असहाय वर्ग की सेवा करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। ठंड के मौसम में दिव्यांगजनों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे। कंबल पाकर दिव्यांग लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई और उन्होंने संस्थान का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अर्चना गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान जालौन जिला अध्यक्ष संतोषी देवी, जिला महामंत्री योगिनी रजनी पाल, जिला कोषाध्यक्ष नीलम देवी, संगठन मंत्री निधि राठौर, दयावती प्रजापति, पूनम द्विवेदी, प्रीती त्रिपाठी, मंजू श्री सेन, सरिता द्विवेदी, प्रदीप गांधी, अधिवक्ता जावेद अख्तर, श्याम किशोर प्रजापति, पत्रकार विकाश सिंह , आकाश प्ननामी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सामाजिक सहभागिता को और मजबूत करते हुए ऑपरेशन विजय योद्धा संगठन के जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर, अमर सिंह चंदेल तथा विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बब्बन ठाकुर भी अपने-अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न संगठनों की संयुक्त उपस्थिति से कार्यक्रम को व्यापक समर्थन मिला।
स्वागत एवं अभिनंदन के उपरांत दिल्ली से पधारे सुरेश कुमार शर्मा एवं डॉ. वीरेंद्र मिश्रा का ऑपरेशन विजय योद्धा संगठन द्वारा भी सम्मान किया गया। इसके बाद नगर अध्यक्ष प्रदीप गांधी के आवास पर महिला अधिकारों, सामाजिक न्याय, संगठन विस्तार तथा वर्तमान सामाजिक मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में कालपी नगर में भारतीय महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की ओर से गरीबों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके। कार्यक्रम का समापन समाजसेवा को निरंतर जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ।

1
0 views