
मंझौल में जहरीली शराब पीने से मजदूर का मौत। प्रशासन मामला को दबाने के लिए ठंड लगने कारण मौत बताया है।
मंझौल में जहरीली शराब पीने से मजदूर का मौत। प्रशासन मामला को दबाने के लिए ठंड लगने कारण मौत बताया है।
सीता राम साव,उम्र 53 बर्ष ,चौकिदार का कल शाम अचानक और संदिग्ध मौत सुन कर सिउरी मंझौल पंचायत 4 के लोगों में जितनी मुंह उतनी बातें।
पता चला है कि शाम में सिउरी घाट के नजदीक बूढ़ी गंडक बांध पर मजदूरों के जानवरों का डेरा पर खस्सी बना था और दारू की भी व्यवस्था था। इस तरह की जहरीले दारू और ड्रग्स की की मौत को दवाया जाता रहा है लोगों में चर्चा है कि जहरीले दारू पीकर पार्टी स्थल भी ही सीताराम साव घोलट गये। लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में भर्ती किया जहा मृत पाया गया।रात में ही आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेजा गया था।
कुछ और लोग गंभीर हालत में गुप्त स्थानों पर इलाजरत है। इस गंभीर मामले के अन्दर की बात और सच्चाई पुलिस विभाग को अवश्य संदनशीलता से लेना चाहिए। आज लाश गांव सिउरी लगभग 3:30 बजे अपराह्न पहुंच कर दाह-संस्कार की तैयारी किया जा रहा है। बड़ा लड़का रामकुमार हैदराबाद में था जो आ गया है। इस भीषण ठंड में गांव में सन्नाटा का माहौल है और लोग स्तब्ध है। संतोष कुमार ईश्वर के सहयोग से तत्कालीन जिलाधिकारी श्री बिमल कीर्ति सिंह के कार्यविधि में दत्तक पुत्र के रूप में नियुक्ति मिला था।
धन्यवाद सर।