logo

बिहार की बेटियों पर अपमानजनक टिप्पणी शर्मना सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें :- रंजन कुमार

उत्तराखंड की भाजपा शासित राज्य सरकार में राज्य कैबिनेट मंत्री व महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा दिया गया बयान कि " बिहार की लड़कियाँ 20–25 हज़ार रुपये में मिल जाती हैं” न केवल अत्यंत आपत्तिजनक और अमर्यादित है, बल्कि यह पूरे बिहार राज्य, उसकी बहन-बेटियों और बिहारवासियों के स्वाभिमान पर सीधा हमला है। इस बयान को लेकर पूरे बिहारवासियों और देशभर में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है।
इस मामले पर डॉ बी आर आंबेडकर शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं युवा समाजसुधारक रंजन कुमार ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे शर्मनाक,असंवैधानिक और महिला विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया,रंजन कुमार ने कहा बिहार वह धरती है जिसने विश्व को बुद्ध, महावीर, चाणक्य, आर्यभट्ट और नालंदा जैसी महान बौद्धिक परंपराएँ दी हैं। ऐसे गौरवशाली राज्य की महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय ही नहीं, बल्कि मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि केवल माफी मांग लेना या बयान से पल्ला झाड़ लेना पर्याप्त नहीं है ऐसे मामलों में उदाहरणात्मक दंड आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी राज्य, समाज या महिलाओं के लिए इस प्रकार की अपमानजनक और घृणित भाषा का प्रयोग करने से पहले सौ बार सोचने को विवश हो। और उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार ऐसे व्यक्तियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे!

68
200 views