logo

हापुड़ न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला महामंत्री प्रिय छोटे भाई श्री #Mohankumar Singh जी की पत्नी वरिष्ठ क्षेत्रीय मंत्री #श्रीमती_Kavita

हापुड़ न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला महामंत्री प्रिय छोटे भाई श्री #Mohankumar Singh जी की पत्नी वरिष्ठ क्षेत्रीय मंत्री #श्रीमती_Kavita Singh_माधरे_जी को भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ की पहली महिला #जिला_अध्यक्ष. (#भाजपा) बनने पर अच्छेजा गांव मे सभी मित्रों के साथ में आज रविवार दिनांक 04 जनवरी 2026 को राधे लाल त्यागी जी (अच्छेजा वाले) (जिला प्रभारी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक हापुड़ व दीपक कुमार त्यागी (जिला धर्मप्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद जनपद - हापुड़) (ग्राम अच्छेजा हापुड़) निवास पर जिला अध्यक्ष का स्वागत किया व नव दायित्व की बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं वह आपका अनुभव, नेतृत्व और कार्यशैली संगठन को नई ऊर्जा व गति प्रदान करे। वहा पर उपस्थित गिरीश त्यागी जी फायर वाले तगासराय हापुड़ (विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष हापुड़), अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस वाले - (विश्व हिन्दू परिषद [बजरंगदल] जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जिला हापुड़), भाजपा से अनुज त्यागी धनौरा वाले, मोनू त्यागी जी नंगौला वाले, विनय त्यागी दादरी वाले, संदीप त्यागी दादरी वाले, मूलचंद त्यागी, मनोज तोमर, संदीप, कपिल त्यागी, सुंदर त्यागी, बबली, मुकेश त्यागी अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। *अतुल त्यागी*(मैनेजिंग डायरेक्टर)(ctv) क्राइम टीवी भारत लाइव न्यूज़ चैनल

0
0 views