logo

ट्रू गांधीयन समुह की बैठक संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति
आज ट्रू गाँधीयन ग्रुप की एक विशेष बैठक सिटी सेंटर स्थित मोंटे-कार्लो शोरूम के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बैठक में ट्रू गाँधीयन ग्रुप का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया तथा वर्तमान समय में गाँधी विचारधारा को समाज और देश में पुनर्स्थापित करने एवं उसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर गंभीर चर्चा हुई। इसके साथ ही 30 जनवरी, महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं उनकी तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत में नरेंद्र ने ट्रू गाँधीयन ग्रुप के उद्देश्यों और कार्यदिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज समाज में बढ़ती नफरत और हिंसा के इस दौर में गाँधी विचारधारा को पुनः स्थापित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। धर्म के नाम पर समाज में बढ़ती अराजकता, लोगों की पहचान के आधार पर विभाजन और पूरे देश में नफरत की राजनीति लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कमजोर कर एकाधिकार स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं गाँधी के मूल्यों के स्थान पर फासीवादी सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे हालात में अहिंसा, सत्य और शांति के गाँधी सिद्धांतों पर चलकर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।
बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने एकमत होकर गाँधी की विचारधारा और उनके मूल्यों को देश में फिर से स्थापित करने का संकल्प लिया। काली माँझी ने संगठन की संरचना और उसकी आर्थिक आवश्यकताओं पर अपने विचार रखे। समाजसेविका रीता कुमारी ने समाज के कमजोर वर्गों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
संध्या मिश्रा और पूनम कुमारी ने बापू को स्मरण करते हुए कहा कि गाँधी की विचारधारा पर चलकर ही भारत ने विकास और प्रगति के पथ पर महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। वरिष्ठ गाँधीवादी आर. पी. वर्मा ने संगठन निर्माण को लेकर अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए।
अंत में ट्रू गाँधीयन ग्रुप के सक्रिय सदस्य अनुप चौबे ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गाँधी के सिद्धांतों को अपनाकर और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश में शांति, सद्भाव और लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने संगठन की एकता और मजबूती बनाए रखने तथा पूरे देश में गाँधी सिद्धांतों के आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
इस बैठक में नरेंद्र, अनुप चौबे, तारा बाबू, सुनील सिंह, काली माँझी, आर. पी. वर्मा, साजिद आलम, रीना कुमारी, संध्या मिश्रा एवं पूनम कुमारी उपस्थित रहे।
— ट्रू गाँधीयन ग्रुप

27
835 views