
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में पांच दिवसीय स्किल कैंप का किया गया सफल आयोजन
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी मैं पांच पांच दिवसीय लाइफ स्किल कैंप के आयोजन का आज दूसरा दिन इस अवसर पर कम्युनिकेशन स्किल व महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के बारे मे विस्तार से बताया गया सावित्रीबाई फुले के बारे में मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक श्री बाबूलाल ने बताया कि सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में हुआ सावित्रीबाई फुले का जीवन संघर्ष शिक्षाके लिए सामाजिक समानता,नारी मुक्ति के लिए रहा उन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर भारत का पहला बालिका विद्यालय खोला और उन्होंने जातिगत भेदभाव छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी विधवाओं और दलितों के लिए आश्रय खोलें सत्यशोधक समाज की स्थापना की उन्होंने महिला शिक्षा के लिए विशेष संघर्ष किया इसी संघर्ष में उन्होंने 1848 में अपने पति के साथ मिलकर पुणे में पहला बालिका विद्यालय खोला इसके बाद वह पहली भारतीय महिला शिक्षक बनी स्कूल में जाते समय उनके ऊपर कीचड़ पत्थर फेके गए लेकिन उसने हार नहीं मानी उन्होंने और अपने संघर्ष को आगे बढ़ाया संघर्ष करते हुए उन्होंने भारत में कुल 18 स्कूल खोले और सभी जातियों की लड़कियों के लिए शिक्षा के द्वारा भी खोले 1897 में देश में प्लेग की महामारी फैल गई प्लेग के रोगियों की सेवा करते-करते 10 मार्च 1897 में उनका निधन हो गया ऐसी महान शिक्षिका को व महान समाज सुधारक को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं
ज्योतिबा फुले के साथ-साथ श्री बाबूलाल ने बताया कि कम्युनिकेशन स्किल आज जीवन के लिए मुख्य कार्य है यदि हमें कम्युनिकेशन नहीं करना आता तो हम अपने विचारों को भी दूसरों के सामने पेश नहीं कर सकते ना ही हम किसी इंटरव्यू आदि में सफल हो सकते हैं ना हम अपने विचारों को दूसरे के सामने व्यक्त कर सकते हैं इसलिए आज के जीवन में संप्रेषण या कम्युनिकेशन स्किल विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है जो कि हर एक बच्चों को इस कला में निपुण होना चाहिए ताकि हम एक अच्छे समाज सुधारक अच्छे नागरिक अच्छे विद्यार्थी बन सके इस अवसर पर इस कार्यक्रम की नोडल श्रीमती कमल यादव व श्रीमती योगिता श्रीमती बृजेश श्रीरामपुर श्री अजीत सिंह श्री कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जी ने सभी उपस्थित अध्यापकों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया