logo

कलेक्टर की संवेदनशीलता शीत लहर के मद्देनज़र नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं

कलेक्टर की संवेदनशीलता शीत लहर के मद्देनज़र नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं

9:30 बजे से संचालित

जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती शीत लहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संदीप जी. आर. ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्णय लिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. तथा अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:30 बजे से संचालित की जाएंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि वर्तमान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे विशेषकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। प्रातःकाल अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों पर लागू होगा, जबकि अन्य कक्षाओं के संचालन के संबंध में विद्यालय अपने स्तर पर मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतेंगे। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जैसे कि सुबह की प्रार्थना खुले मैदान में न कराई जाए तथा कक्षाओं में बैठने की उचित व्यवस्था हो।
कलेक्टर के इस निर्णय का अभिभावकों एवं शिक्षकों ने स्वागत किया है।

उनका कहना है कि यह कदम बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देने वाला है और प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से आदेश का सख्ती से पालन करने की अपील की है, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण में शिक्षा मिल सके।

इंडिया लाइव न्यूज 24 सागर से
संवाददाता सोनू प्रजापति की रिपोर्ट
Mob 7582995977

4
122 views