मारवाड़ राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में भामाशाह प्रताप सिंह नांदड़ी ने भेंट किये 5 लाख रूपये
जोधपुर - प्रतापसिंह नान्दड़ी पूर्व सरपंच नान्दड़ी द्वारा आज मारवाड़ राजपूत सभा में प्रतियोगी परीक्षा के लिए अध्यनरत् विधार्थियों के बैठक हेतू भवन निर्माण में 5,00,000₹ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की!
इस अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री(भारत सरकार) माननीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी और मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खाँगटा द्वारा सम्मानित किया गिया!
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह खांगटा को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई एवं साधुवाद।