Kanpur Breking news......
कानपुर में रविवार को भाजपा के पार्षदों और महापौर के बीच चल रहा विवाद खुलकर सड़क पर आ गया। मोतीझील में हुए जिस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, वहां वार्ड 37 के संतलाल के हाते में रहने वाले लोग भी पहुंच गए।
हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मोतीझील पहुंचे संतलाल का हाता निवासियों ने महापौर प्रमिला पांडेय के बेटे बंटी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि बंटी उनकी बस्ती पर कब्जा करना चाहता है। वह बस्ती खरीदकर वहां मॉल बनाना चाहता है।
इसलिए वह गरीबों को बेघर कर रहा है। महिलाओं ने कहा कि बंटी का कहना है कि हमारी जिस पर नजर आ जाती है, उसे हासिल करके रहते हैं। इसीलिए वह बस्ती के पीछे पड़ा है।