नववर्ष के अवसर पर स्नेहमिलन में डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मियों का सम्मान
जोधपुर राजस्थान | पश्चिमी राजस्थान में रक्तदान, अंगदान, सहित सामाजिक सरोकार में विशेष पहचान बना चुके संस्थान सालासर सेवा संस्थान की ओर से नववर्ष स्नेह मिलन का आयोजन एम्स रोड स्थित गार्डन में किया गया। समारोह में पूरे शहर में चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं देने वालों का सम्मान भी हुआ।
संस्थान के संस्थापक अरविंद कच्छवाह ने बताया कि इस अवसर पर जस्टिस देवेंद्र कच्छवाह, राज्यसभा सांसद
राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, डॉक्टर सुरेन्द्र देवड़ा, डॉक्टर दिलीप कच्छवाह, कैंसर सर्जन डॉक्टर जीवनराम विश्नोई, डॉक्टर नीतेश गहलोत, एडिशनल एसपी आनंदसिंह राजपुरोहित, भोपालसिंह लखावत, समाजसेवी कमलेश गहलोत, शैलजा परिहार, मुकेश चौहान, तेजकरण
परिहार, डॉक्टर विजय सैनी, राजेन्द्र भाटी, मुकेश कुमार, छंवरलाल सोलंकी, श्याम देवड़ा, कुलदीप गहलोत, जसराज सांखला सहित चिकित्सा सेवा से जुड़े डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी शामिल हुए। अंत में जस्टिस देवेंद्र कच्छवाहा की ओर से युवाओं को अंगदान और नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए प्रेरित किया गया।