logo

सेवा पखवाड़ा के तहत मुड़िया में कंबल वितरण, स्वामी विवेकानंद संघ की सराहनीय पहल

लखीमपुर, खीरी। स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा संघर्ष संघ द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद खीरी की धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर स्थित ग्राम पंचायत मुड़िया में कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए संगठन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अमित अवस्थी, राम कृपाल मिश्रा (एड.), भानु प्रकाश, अमित राज, रामू राजपूत, आशीष अवस्थी, दीपू पांडे, मनीष तिवारी, अमन शोभित सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी सेवा एवं सहयोग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।

63
2438 views