
भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना के द्वारा चलाए गए भोजन कार्यक्रम निशुल्क
ज्ञान शिखा टाइम्स खानपु निशुल्क भोजन सेवा कार्यक्रम संपन्न*
भारतीय समाज सहायता संस्था, एवं भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना के द्वारा गाजीपुर उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आराजी कस्बा स्वाद ,बहरियाबाद स्थित उत्तर मोहल्ला कर्बला नगर में निशुल्क भोजन सेवा मिशन के तहत निस्वार्थ भाव से सेवा करने का मौका मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव क्रांतिकारी अनिल यादव , भारतीय समाज सहायता संस्था गाजीपुर, मदन गाज़ीपुरी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समाज सहायता संस्था गाजीपुर एवं डॉ अजीत पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना एवं डॉक्टर मुमताज अहमद एवं मीडिया प्रभारी मानवाधिकार और एंटी करप्शन गाजीपुर, शैलेश पाल, नरेंद्र प्रताप, संतोष यादव, नजीर अहमद, असलम भाई के सतत प्रयास से पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है । इस कार्यक्रम को करने का मुख्य लक्ष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। इस तरह का कार्यक्रम समय- समय पर सभी समाजसेवियों को निस्वार्थ भाव से करने से लोगों में भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। जो रोज़मर्रा के बुनियादी ज़रूरतो को पूरा नहीं कर पाते , ऐसे में ज़रूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन वितरण की पहल केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि एक मानवीय धर्म बन है। भोजन वितरण सीधे तौर पर उन लोगों की मदद करता है जो बेघर हैं, दिहाड़ी मजदूर हैं, या महामारी, प्राकृतिक आपदाओं, या बेरोज़गारी के कारण भोजन जुटाने में असमर्थ हैं। यह उनके लिए जीवनदान साबित होती है। गरीबों के लिए निशुल्क भोजन वितरण का कार्य एक राष्ट्र के रूप में हमारी संवेदनशीलता और नैतिकता का प्रतीक है। यह पहल न केवल तत्काल भूख मिटाने का काम करती है, बल्कि लोगों को सम्मान और उम्मीद के साथ जीवन जीने का अवसर भी देती है। हम सभी को व्यक्तिगत रूप से या संस्थाओं के माध्यम से इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए ताकि "कोई भी भूखा न सोए" के आदर्श को साकार किया जा सके।
इस अवसर रहमत फारुकी मोहम्मद मोहसिन, , दिनेश यादव, संजय कुमार राजभर, ,रशीद पूर्व सैनिक, देवी शरण,भोला राजेश कुमार, संजय यादव, डॉ गुलाब गौड़ हसन के अलावा अनेको लोग मौजूद रहे ।