logo

बारां पुलिस का ‘ऑपरेशन सम्बल’: बुजुर्गों की सुरक्षा और सम्मान के लिए आगे आए पुलिसकर्मी




बारां। जिले में बुजुर्गों की सुरक्षा और उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए बारां पुलिस द्वारा एक विशेष पहल ‘ऑपरेशन सम्बल’ चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देशन में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य जिले के ऐसे एकल वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) की पहचान करना है जो अकेले रह रहे हैं, ताकि पुलिस उनकी रक्षक बन सके।
बीट कांस्टेबल घर-घर जाकर ले रहे सुध
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अकेले रह रहे बुजुर्गों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पाली थानाधिकारी विष्णु पंकज के नेतृत्व में बीट कांस्टेबल अनिल कुमार और भोमाराम ने पाली व नगदी गाँवों का दौरा किया। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और आपात स्थिति में सहायता के लिए अपने मोबाइल नंबर साझा किए।
उपहार देकर जीता बुजुर्गों का दिल
पुलिस केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह बुजुर्गों का ख्याल रख रही है। अभियान के दौरान तीन बुजुर्ग माताओं को उपहार स्वरूप साड़ियाँ भेंट की गईं। पुलिसकर्मियों के इस मानवीय व्यवहार की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
जिले भर में जारी है अभियान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के अन्य थानों द्वारा भी ‘ऑपरेशन सम्बल’ के तहत निरंतर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का लक्ष्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' के अपने ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए समाज के हर वर्ग, विशेषकर असहाय बुजुर्गों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

कंधों पर सितारे और हाथों में सुरक्षा का मान है,
ये खाकी सिर्फ वर्दी नहीं, बुजुर्गों का सम्मान है।"

53
2202 views