
मानवाधिकार कार्यकर्ता मुकेश कुमार झा को दी गई श्रद्धांजलि
वैशाली/हाजीपुर शहर के मेदनीमल मोहल्ले में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संस्थापक सदस्य सह वैशाली जिला संयुक्त सचिव स्वर्गीय मुकेश कुमार झा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
बताया गया कि स्व. झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पटना स्थित आईजीएमएस में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे सेवानिवृत्त पिता ईश्वर चंद्र झा, पत्नी सुषमा झा और एकलौती पुत्री प्रियांशी झा उर्फ वर्षा को छोड़ गए हैं।
सभा में उमेश कुमार निराला ने कहा कि मुकेश कुमार झा के निधन से मानवाधिकार आंदोलन ने एक जुझारू कार्यकर्ता को खो दिया है। वक्ताओं ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे और पीड़ितों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे।
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह मानवाधिकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है और संगठन इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि देने वालों में पत्रकार सह अधिवक्ता राहुल अमृत राज, शिक्षक विक्रम पाठक, राजीव कुमार गोल्टु, मनोज राय, आशीष कुमार, महेश्वर सिंह, संजय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।