logo

चित्तौड़गढ़ में रविवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया पढ़े चुण्डावत श्याम सिंह की खबर ✍️

चित्तौड़गढ़ में रविवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक शहर का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, वहीं पूरे शहर में कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। कोहरे और ठंड के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कड़ाके की ठंड का असर शहर की दिनचर्या पर भी साफ नजर आया। लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही कम रही। ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर, जैकेट, शॉल और अन्य गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी।
ठंड का असर बाजारों पर भी देखने को मिला। अधिकांश बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही और दुकानें देर से खुलीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी का असर कुछ ज्यादा ही महसूस किया जा रहा है। मौसम की इस स्थिति के चलते चित्तौड़गढ़ में शिमला जैसा ठंडा वातावरण महसूस किया गया, जिससे लोग हैरान भी नजर आए।

30
1687 views