logo

अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर ने मनाई 4 जनवरी-2026 को 9वीं स्थापना वर्ष

अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर ने मनाई नवी स्थापना वर्ष
========================
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर के द्वारा नवी स्थापना वर्ष के अवसर पर सैफुल्लागंज में मंत्री श्री सुशील सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गई। अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद संगठन पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। जिलाध्यक्ष ओम कुमार वर्मा ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब समाज में जागरूकता बढ़े और शोषण से प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुंचे। जिसके लिए संगठन का सुदृढ़ीकरण व विस्तार आवश्यक है। संगठन का विस्तार ब्लाक व तहसील स्तर पर विस्तृत करना अत्यंत महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है।

मानव की आधारभूत आवश्यकता शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, साफ पानी और महिलाओं की सुरक्षा हैं। मानवाधिकारों की रक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि मानवता से जुड़ी जिम्मेदारी है। किसी के साथ अन्याय न हो, बीमारी, गरीबी और संकट में लगे लोगों की मदद ही वास्तविक मानवाधिकार है।

कार्यक्रम के अंत में संकल्प लिया गया कि संगठन महिलाओं , गरीबों कमजोरों, जरूरतमंदों और उपेक्षित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करेगा । समाज से आग्रह किया कि संगठन को मजबूत , सुदृढ़ और विशाल बनाने में इच्छुक समाजसेवी आगे आए औरसहयोग करें । संगठन के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए निम्नलिखित नं○ पर सम्पर्क करें।
सदस्यता अभियान सम्पर्क सूत्र- 8575072821, 76079 43926, 95558 60054

0
88 views