logo

पुलिस व नगर पालिका,पंचायतों की संयुक्त टीम न चलाया वृहद प्लास्टिक सफाई एवं जनजागरुकता अभियान


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ने बहराइच में प्लास्टिक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान का व्यापक स्तर पर आयोजन किया,अभियान का संचालन बहराइच पुलिस द्वारा नगर पालिका ,नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया,अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर श्रमदान कर प्लास्टिक अपशिष्ट की साफ-सफाई की गई, इस दौरान आमजनमानस को स्वच्छता अपनाने, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया,
इस अभियान में थाना स्तर, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों से गठित कुल 84 टीमों ने सहभागिता की,अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ईओ बहराइच के साथ शहीद पार्क बहराइच तथा थाना कोतवाली नगर के पीछे आवासीय परिसर में स्वयं उपस्थित रहकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम की अगुवाई की गयी, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मरी माता मंदिर के पास के स्थलों पर श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई करते हुए प्लास्टिक कचरा मुक्त किया गया,इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी ने टीमें बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया,अभियान के माध्यम से बहराइच पुलिस द्वारा आमजन को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में पुलिस, स्थानीय निकाय एवं आम नागरिकों की संयुक्त भागीदारी आवश्यक है,

83
3345 views