logo

धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का नववर्ष मिलन समारोह, 18 जनवरी को 101 जोड़ों के विवाह की तैयारियों पर हुआ मंथन

धनबाद | हिरापुर स्थित वेडिंग बेल्स मैरेज हॉल में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगामी 18 जनवरी 2026 को गल्फ ग्राउंड, धनबाद में आयोजित होने वाले भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम का 12वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 101 जोड़े वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विवाह समारोह पूरी तरह नि:शुल्क होगा और सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक घरेलू सामान समिति की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विवाह समारोह में बारात एवं सरात के लिए भोजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि किसी भी जोड़े या उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महिला विंग की जया सिंह ने बताया कि सभी दुल्हनों की पारंपरिक रस्में विधिवत रूप से पूरी कराई जाएंगी और उन्हें पूरे सम्मान एवं व्यवस्था के साथ विवाह मंडप तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला विंग की सदस्याएं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रही हैं।

नववर्ष मिलन समारोह में संगीता जायसवाल, सरिता सिंह, प्रिया सिंह, अर्चना, पुष्पा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।

0
434 views