
इलाज के दौरान बुझ गया वर्दी का सच्चा सिपाही, चौकीदार अनूप पासवान.....
आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
इलाज के दौरान बुझ गया वर्दी का सच्चा सिपाही, चौकीदार अनूप पासवान का निधन — पीड़ित परिवार के साथ खड़ा दिखा पुलिस प्रशासन
आमस थाना में पदस्थापित चौकीदार 6/6 अनूप पासवान, ग्राम बभण्डीह निवासी, का ANMMC अस्पताल, गया में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली।
निधन की सूचना मिलते ही आमस थाना प्रभारी धनंजय कुमार न केवल थाना के चौकीदारों आनंदी पासवान, अशोक राम, सुनील कुमार, सूरजदेव यादव, करू पासवान भी साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे, बल्कि दिवंगत चौकीदार के पैतृक आवास पर स्वयं पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा कि अनूप पासवान एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और जमीनी स्तर पर पुलिस व्यवस्था की मजबूत कड़ी थे। उनके असमय निधन से विभाग को गहरी क्षति हुई है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन की ओर से साथ खड़े रहने की बात कही।
अस्पताल में निधन के बाद पार्थिव शरीर को घर लाया गया, जहां परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चौकीदार अनूप पासवान के निधन से न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे इलाके ने एक ईमानदार प्रहरी और भरोसेमंद सेवक को खो दिया है।