logo

उन्नाव ब्रेकिंग पडरी कलां खेल की दुनिया में रच रहा है नया इतिहास

आज दिन रविवार को पड़री कलां में खेला जा रहा है सीजन का फाइनल क्रिकेट, जिसमें पड़री कलां और पड़री खुर्द के बीच फाइनल मैच खेला गया! फ़िलहाल मैच का परिणाम पड़री कलां टीम ने फाइनल मैच को अपनी विरोधी टीम पड़री खुर्द को मुकाबले में लगभग 65 रनों से हराया! 20 वोवर के मैच में पड़री कलां टीम ने 150 रन बनाए विरोध में पड़री खुर्द टीम ने 19 ओवर में 90 रन बनाएं!

उन्नाव के पड़री क्षेत्र के खिलाड़ी अब गालियों से निकलकर जिले की तरफ रुख कर इतिहास रचने की तरफ चल पड़े है!
जीत हार अपना अलग महत्व रखती है लेकिन जिस तरह से पड़री क्षेत्र के युवा मैदान में निकल कर अपनी एक अलग पहचान बनाने की होड़ में है उससे यह साफ़ संदेश है कि क्षेत्र के युवाओं का सफर अब गली क्रिकेट से निकल नैशनल और इंटरनेशनल मैचो की तरफ हो चुका है और कहीं नहीं कही उनकी मेहनत रंग ला सकती है, मेहनत और लगन से कुछ भी असंभव नहीं है।

166
5072 views