logo

80 ने कराया ओटीएस में पंजीकरण, 11 लाख हुए जमा

संवाददाता: देव ठाकुर

बिल्सी। नगर समेत क्षेत्र के गांव नागरझूना, सैदपुर, वजीरगंज में शनिवार को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर आयोजित किए गए। शिविर में उपभोक्ताओं ने बिल सुधार, ओटीएस योजना एवं बकाया जमा कराने से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। एसडीओ जयप्रकाश राजपूत ने उपभोक्ताओं की मौके पर समस्याओं का समाधान किया। योजना के तहत बकाया बिलों पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिल सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे योजना का समय रहते लाभ अवश्य उठाएं। शिविर में कुल 80 बकाएदारों का ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया। वहीं विभाग ने करीब साढ़े 11 लाख रुपये की बकाया धनराशि भी मौके पर जमा कराई। शिविर में अवर अभियंता गजेंद्र पाल सिंह, उमाशंकर, रामस्वरुप, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सूरज पटेल, मनोज कुमार, बिलाल अली आदि मौजूद रहे। संवाद

16
1793 views