
मिशन शक्ति के तहत संदिग्धों से पूछताछ व महिलाओं को किया जागरूक
बिल्सी | मिशन शक्ति के अभियान के तहत गांव खैरी में जागरूकता अभियान का पुलिस द्वारा दिन रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें बिल्सी पुलिस ने ग्रामीणों और महिलाओं के बीच जाकर सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उप निरीक्षक रचना देशवाल ने गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से संवाद किया और उन्हें बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं और आपातकालीन सेवाएं हर नागरिक के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। इस दौरान संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की गई ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए महिला कॉस्टबल सोनिया और पूजा ने कहा कि आपातकालीन नंबरों का प्रयोग करके हर नागरिक तुरंत सहायता प्राप्त कर सकता है चाहे एंबुलेंस सेवा की आवश्यकता हो, पुलिस सहायता की जरूरत हो या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़ना हो सभी सेवाएं हर समय मदद के लिए तैयार रहती हैं। ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी समस्या या संकट की स्थिति में इन सेवाओं का लाभ उठाएं। अभियान के दौरान कॉस्टबल नागेंद्र, भूपेश एवं संजीव सहित मौजूद रहे। संवाद