logo

नागरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम 500 स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण व भविष्य की कार्ययोजना पर होगी प्रेस वार्ता

जमशेदपुर।
नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा निदेशालय, जमशेदपुर द्वारा 500 स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना तैयार की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करने हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह पहल महानिदेशालय—अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक (नागरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक II-28011/01/Part-I/2025-DGCD(CD)-PMU/261 के आलोक में तथा झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशानुसार की जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करना है।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं भविष्य की कार्ययोजना से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी नागरिक सुरक्षा निदेशालय, जमशेदपुर द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।
नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी सम्मानित संपादकों, पत्रकार बंधुओं एवं छायाकारों से सादर अनुरोध किया है कि वे इस प्रेस वार्ता में उपस्थित होकर कार्यक्रम को व्यापक प्रचार-प्रसार प्रदान करें।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है—
दिनांक: 05 जनवरी 2026 (सोमवार)
समय: अपराह्न 3:30 बजे
स्थान: सिविल डिफेंस कार्यालय, बी रोड, बिष्टुपुर, जमशेदपुर
निवेदक:
नागरिक सुरक्षा निदेशालय,
जमशेदपुर (झारखंड)

3
827 views