logo

नेत्रहीन शिक्षा पद्धति के जनक ब्रेन लुइस का 217 वा जन्म दिन 4/01/2026 को नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान चंद्र विहार बच्चो द्वारा धूमधाम

नेत्रहीनों की शिक्षण पद्धति के आविष्कारक डॉक्टर लुइस ब्रेल के जन्म दिवस 4 जनवरी2026 के अवसर पर नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान चंद्र विहार कॉलोनी गंगोह रोड पर सहारनपुरपर नेत्रहीनों बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत संगीत ब्रेल प्रतियोगिताएं तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक संजय शर्मा सुषमा शर्मा कुलदीप सिंह पुंडीर ने किया डा अवनीश शर्मा सुलक्षणा शर्मा हिमांशु अरोड़ा,मोहिनी शर्मा विशेष अतिथि भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन के लक्ष्मी नारायण,मांगे राम संजय बहल,अशोक पुंडीर आदि के द्वारा डॉक्टर लुईस ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक संजय शर्मा संदीप रावत कमल श्रीवास्तव हिमांशु मोहिनी शर्मा के द्वारा विद्यालय में अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में नेत्रहीन छात्रों अनुज मनीष शौर्य किट्टू सैनी आशीष सैनी शिवम आदि ने कविताएं गीत प्रस्तुत किया बच्चों ने ब्रेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पवन शौर्य रितेश अनुज ने बाजी मारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक संजय शर्मा ने कहा कि ब्रेल लिपि एक स्पर्शी लेखन पद्धती है इससे नेत्रहीनों को शिक्षा रोजगार और समाज में समान रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान किया है यह दिवस नेत्रहीनों के अधिकार के प्रति समाज को जागृत करने के लिए मनाया जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ने कहा कुलदीप सिंह पुंडीर ने कहा उद्देश्य है कि ब्रेल लिपि का व्यापक प्रसार हो और नेत्रहीन व्यक्तियों को समझ में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए यह दिन नेत्रहीनों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में किया जा रहे प्रयासों को मान्यता देता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुषमा शर्मा ने कहा कि नेत्रहीनों के लिए समय-समय पर संस्था का यह प्रयास उन नेत्रहीनों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है जो अपनी लग्न मेहनत से अपने अपने लक्ष्य की और अग्रसर करता है और समाज उनको समानता लाने के लिए नेत्रहीन बालकों को एक दिशा देने का कार्य यह संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य कर रही है ये साधुवाद की पात्र है कार्यक्रम में शिवम सनी यादव राजेंद्र जी अध्यापकों के द्वारा बच्चों को तैयार करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया तथा भाग लेने वाले सभी नेत्रहीन बालकों को विद्यालय में अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया उपस्थित लोगों में अश्वनी राठौर उपमा सिंह कमल श्रीवास्तव संजय बहल विजयपाल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही !

26
1443 views