logo

भाजपा को कांग्रेस का चैलेंज अंकिता की सीबीआई जांच कराए : अलका पाल

काशीपुर : भाजपा द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस का पुतला दहन करने पर महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने पलट बार किया। अलका पाल ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका, बाली कहावत आज भाजपा ने साबित कर दी, भाजपा कांग्रेस से सबूत मांग रही है। जबकि कांग्रेस भाजपा को खुला चैलेंज दे रही है कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। अंकिता हत्याकांड में वास्तव में अगर उसके नेता निर्दोष है, तो फिर सीबीआई जांच से बचने की कोशिश क्यों? कांग्रेस का पुतला दहन करने से भाजपा महिला विरोधी सोच को दवा नहीं सकती। अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड का सबसे शर्मसार करने वाला हत्याकांड है। जिसमें सत्ताधारी नेताओं की भागीदारी सामने आ रही है। केवल एसआईटी जांच से काम नहीं चलेगा, क्यों नहीं कराती भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में सीबीआई जांच। मुंह में राम और बगल में छुरी,भाजपा सरकार की पुरानी आदत है। सारी जांच एजेंसीया भाजपा और उसके सरकारों की, न्याय दिलाने का काम सरकार नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा। अलका पाल ने कहा कि अगर सरकार न्याय नहीं दिला सकती तो कुर्सी छोड़ दे। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात आज भाजपा कर रही है

10
1002 views