logo

शीर्ष नेतृत्व ने अवसर दिया तो जनता की सेवा करूंगा : डॉ. सूर्यभान यादव


शाहगंज, जौनपुर।
शाहगंज क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी एवं युवा नेता डॉ. सूर्यभान यादव ने कहा कि यदि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें अवसर दिया जाता है तो वह शाहगंज क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ सेवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
डॉ. यादव ने कहा कि शाहगंज क्षेत्र की जनता की समस्याओं से वह भली-भांति परिचित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन ही किसी भी जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी ताकत होती है। यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वह जन-जन की आवाज बनकर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य करेंगे।
डॉ. सूर्यभान यादव के इस बयान के बाद उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है और क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गई हैं ।

4
297 views