logo

अंकिता भंडारी प्रकरण पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, गंदी राजनीति का लगाया आरोप #upendrasingh

काशीपुर - अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को काशीपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान काशीपुर मेयर दीपक बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी के नाम और मामले का बार-बार दुरुपयोग कर रही है, जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में कानून अपना काम कर चुका है और दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी लगातार इस संवेदनशील मामले को लेकर बयानबाजी कर दिवंगत बेटी का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से कांग्रेस की असली सोच जनता के सामने आ चुकी है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी पूरे प्रदेश की बेटी थी और उसके साथ न्याय के लिए भाजपा सरकार और प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई की। मामले में न्यायालय द्वारा दोषियों को सजा सुनाया जाना इस बात का प्रमाण है कि कानून व्यवस्था मजबूत है और पीड़िता को न्याय मिला है।
बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार इस प्रकरण को उछालकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है, जिसे महिला मोर्चा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने इस तरह की राजनीति बंद नहीं की तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
प्रदर्शन में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सृष्टि आहूजा बंसल, अग्रवाल सभा महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री सुशील शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत पंडित, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, अर्जुन सिंह, कल्पना राणा, बृजेश पाल, पार्षद वैशाली गुप्ता, पार्षद बिना नेगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि राजनीतिक दलों को संवेदनशील मामलों में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए और दिवंगत बेटी की आत्मा की शांति के लिए ऐसे प्रकरणों को राजनीति से दूर रखा जाना।

1
0 views