logo

दो बाइक सवारो की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत

मया ब्लाक के कोतवाली गोसाईगंज के अंतर्गत महबूबगंज से गोसाईगंज मार्ग पर दो बाईकों में आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।


जिनकी पहचान सेवा गंज जिला अंबेडकर नगर के पूरन सोनी के बड़ेे बेटे रविंद्र सोनी के रूप में हुई। वही खबर घर तक पहुंचने के बाद देखते ही देखते पूरे सेवा गंज बाजार में हाहाकार मच गया। परिवार वालो का रो रो केे बुरा हाल हो गया है। मृतक रविंद्र सोनी के अभी दो छोटे छोटे बेटे है। घर मेंं पूरा कोहराम मच गया । शव को गोसाईगंज के थाना प्रभारी श्री विद्यासागर शुक्ल ने  पंचनामा  करा कर बॉडी  को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।


3
14796 views
  
4 shares