
बृजमनगंज रामलीला पार्क में 8 को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन
बृजमनगंज, महराजगंज l
बृजमनगंज, महाराजगंज - बृजमनगंज कस्बे के वार्ड नं 7 में स्थित रामलीला पार्क में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन 8 तारीख को होगा।नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्त्ता नागेंद्र जिला प्रचारक,शूरवीर सह जिला कार्यवाहक, प्रेम शंकर चौबे खण्ड सम्पर्क प्रमुख, विजय पाण्डेय खण्ड कार्यवा, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिशंचंद सोनकर सहित अनेक सभासद मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज को एकजुट करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।सम्मेलन की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सम्मेलन के आयोजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग भाग लेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन हिन्दू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हो सकेंगे।बैठक मे सभासद काजू कन्नौजिया, बुद्धिराम चौरसिया, सनी यादव, झीनक विश्वकर्मा, जय प्रकाश गौड़, चंद्र शेखर यादव, प्रदुमन सिंह, अनूप चौरसिया, मनोज जायसवाल, शिव प्रसाद चौरसिया झीनक चौधरी,धर्मेंद्र चौरसिया, राजन चौरसिया,अनिल मणि, मुन्नू दुवे, दिलीप कन्नौजिया मौजूद रहें l