logo

मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा योजना के तहत ड्राइवरों और कंडक्टरों का मानदेय 2.18 रुपये से बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर लागू हो गया है.

लखनऊ: नया साल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लगभग 40 हजार कर्मचारियों के लिए उम्मीदों भरा साल साबित होगा. इस बार जनवरी का वेतन जब उन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में मिलेगा तो पिछले साल की तुलना में डेढ़ हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक ज्यादा होगा. इसके साथ ही तमाम ऐसी योजनाएं भी लागू की जा रही हैं, जिससे बस संचालन का उन्हें भरपूर लाभ मिलेगा.

नए गांवों को कनेक्ट करने की कोशिश:यही नहीं रोडवेज की दृष्टि से इस साल यात्रियों की भी उम्मीदें परवान चढ़ेंगी. ऐसे गांवों को भी इस साल पीएम गति शक्ति मिशन के तहत बसों की सुविधा मिलेगी जिन गांवों में आजादी के बाद से अब तक बस पहुंची ही नहीं है. हालांकि वाहन स्वामियों को साल के पहले दिन से ही झटका लगना शुरू हो गया है. प्रदूषण जांच की नई कीमतें एक जनवरी से ही लागू हो गई हैं.उत्तर प्रदेश

uttar pradesh




लाइव
राज्य
भारत
चैंपियन
मनोरंजन
लाइफ़स्टाइल
सुखीभव:
धर्म
बिजनेस खबरें
फोटो गैलरी
वीडियो
ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों के लिए उम्मीदों भरा होगा नया साल; मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा योजना के तहत ड्राइवरों और कंडक्टरों का मानदेय 2.18 रुपये से बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर लागू हो गया है.

Photo Credit: ETV Bharat
मानदेय में दो हजार रुपये तक इजाफा होगा. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : January 1, 2026 at 9:41 PM IST

6 Min Read
Choose ETV Bharat

लखनऊ: नया साल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लगभग 40 हजार कर्मचारियों के लिए उम्मीदों भरा साल साबित होगा. इस बार जनवरी का वेतन जब उन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में मिलेगा तो पिछले साल की तुलना में डेढ़ हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक ज्यादा होगा. इसके साथ ही तमाम ऐसी योजनाएं भी लागू की जा रही हैं, जिससे बस संचालन का उन्हें भरपूर लाभ मिलेगा.

नए गांवों को कनेक्ट करने की कोशिश:यही नहीं रोडवेज की दृष्टि से इस साल यात्रियों की भी उम्मीदें परवान चढ़ेंगी. ऐसे गांवों को भी इस साल पीएम गति शक्ति मिशन के तहत बसों की सुविधा मिलेगी जिन गांवों में आजादी के बाद से अब तक बस पहुंची ही नहीं है. हालांकि वाहन स्वामियों को साल के पहले दिन से ही झटका लगना शुरू हो गया है. प्रदूषण जांच की नई कीमतें एक जनवरी से ही लागू हो गई हैं.

यूपी रोडवेज में 37 हजार संविदा कर्मचारी: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सड़क परिवहन निगम में 37 हजार से ज्यादा रोडवेज के संविदा कर्मचारी हैं, जो पिछले काफी समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी. इस साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से उन्हें तोहफा मिल गया है. सरकार की तरफ से पहले से ही घोषित की गई वेतन बढ़ाने की स्कीम एक जनवरी को नए साल पर लागू कर दी गई. इससे प्रति किलोमीटर की दर से हर माह भुगतान पाने वाले संविदा कर्मी काफी लाभान्वित होंगे.

इतना मिलेगा फायदा:

मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा योजना के तहत ड्राइवरों और कंडक्टरों का मानदेय 2.18 रुपये से बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर लागू हो गया है.सामान्य प्रोत्साहन राशि को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.10 साल पुराने ड्राइवरों को 750 रुपये और 20 साल पुराने ड्राइवरों को 1500 रुपये मासिक लॉयल्टी इंसेंटिव दिया जाएगा.योजना के मानकों को पूरा करने वाले चालकों को इन नई व्यवस्थाओं के तहत तकरीबन 18,687 रुपये और कंडक्टरों को करीब 18,418 रुपये (प्रोत्साहन सहित) मिल सकते हैं.
इतने ड्राइवर और कंडक्टर हैं: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 3294 नियमित चालक हैं, जबकि 16,203 संविदा के ड्राइवर हैं. नियमित परिचालक 2831 है जबकि संविदा पर 16,345 परिचालकों की तैनाती है. 4690 आउटसोर्स परिचालक हैं. कुल मिलाकर परिवहन निगम में संविदा चालक परिचालकों की संख्या 37,238 है.

325
13619 views